रैयतों में 52 लाख रुपये का किया गया मुआवजा भुगतान
पाकुड़ नगर. बाइपास सड़क निर्माण परियोजना से प्रभावित रैयतों में मुआवजा भुगतान के लिए शहरकोल पंचायत भवन में शिविर लगाया गया.
पाकुड़ नगर. बाइपास सड़क निर्माण परियोजना से प्रभावित रैयतों को मुआवजा भुगतान के लिए शहरकोल पंचायत भवन में आयोजित तीन दिवसीय शिविर के दूसरे दिन भी रैयत उपस्थित हुए. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक ने बताया कि परियोजना अंतर्गत मौजा शहरकोल, मटियापहाड़ी, कोलाजोड़ा, गोसाईपुर और आसानदीपा के रैयतों को मुआवजा राशि दी जायेगी. उन्होंने बताया कि पहले ही दिन ग्रामीणों का अच्छा सहयोग मिला और 52 लाख रुपये का मुआवजा भुगतान किया गया. शिविर में शहरकोल के मुखिया विकास गोंड, आसानदीपा के मुखिया और भू-अर्जन विभाग की टीम सक्रिय रही. अजय सिंह बड़ाईक ने रैयतों से अपील की है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर शिविर में पहुंचें और मुआवजा योजना का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य प्रभावित परिवारों को बिना देरी मुआवजा उपलब्ध कराना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
