आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का मनाया गया जन्मदिन

पाकुड़. जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को आदि कर्मयोगी अभियान एवं प्रोजेक्ट बचपन के तहत बाल भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By SANU KUMAR DUTTA | September 22, 2025 5:59 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को आदि कर्मयोगी अभियान एवं प्रोजेक्ट बचपन के तहत बाल भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और पीएमयू सेल के कर्मी विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे, बच्चों का सामूहिक जन्मदिन मनाया और उनमें पौष्टिक भोजन परोसा. अधिकारियों ने भोजन की गुणवत्ता की जांच की. कार्यक्रम में बच्चों और उनके माताओं को सही पोषण, स्वच्छता, स्वास्थ्य की देखभाल एवं शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया. उपायुक्त ने कहा कि हर माह की 22 तारीख को यह कार्यक्रम होगा, ताकि बच्चों में खुशी और पोषण की आदत विकसित हो सके. कुपोषण मुक्त झारखंड के लक्ष्य को हासिल किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है