बच्चों ने मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित नाटक का किया मंचन

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर डीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह कार्यक्रम का समापन किया गया.

By BINAY KUMAR | October 10, 2025 10:18 PM

पाकुड़ नगर. डीपीएस में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का समापन शुक्रवार को किया गया. सीबीएसई, एम्स और जिला स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार, प्राचार्य जेके शर्मा, जिला स्वास्थ्य विभाग से डॉ मनीष सिन्हा, डॉ अमित कुमार, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ प्रकाश मुर्मू, शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद वर्मा तथा जिला कार्यक्रम सहायक समीर खान उपस्थित थे. छात्रों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित नाटक का मंचन हुआ, जिसमें मानसिक तनाव, अवसाद और सकारात्मक सोच के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया. बच्चों ने योग का भी प्रदर्शन किया, जिसने मानसिक और शारीरिक संतुलन के महत्व को रेखांकित किया. इस दौरान डॉ मनीष सिन्हा और डॉ अमित कुमार ने छात्रों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए तनावमुक्त जीवनशैली अपनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी होना अच्छी बात है, लेकिन आवश्यकता से अधिक महत्वाकांक्षा मानसिक पीड़ा का कारण बनती है. डॉ प्रकाश मुर्मू ने छात्रों को विभिन्न प्रकार के फोबिया, अवसाद और मानसिक रोगों के प्रति जागरूक किया. उन्होंने जिला स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी दी. विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने छात्रों से कहा कि वे संतुलित जीवनशैली अपनाएं, सकारात्मक सोचें और योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है