स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने मनमोहक झांकी प्रस्तुत किया
पाकुड़िया. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
पाकुड़िया. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख कालिदास मरांडी, बीआरसी में बीइओ सुमति मरांडी, पाकुड़िया थाना परिसर में थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने ध्वजारोहण किया. उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर में अध्यक्ष भुवनेश्वर ओझा, भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष विजय भगत, झामुमो कार्यालय में विधायक प्रो स्टीफन मरांडी और कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मो इस्लाम ने तिरंगा फहराया. वहीं, सिदो-कान्हू मोड़ पर पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन व सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर प्रखंड के सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों, स्कूलों एवं कार्यालयों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने रंग-बिरंगे वेशभूषा में भव्य झांकी निकाली, जिसने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
