स्थापना दिवस पर बीआरसी में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

बीआरसी कार्यालय में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हिरणपुर प्रखंड से 30 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया.

By BINAY KUMAR | November 13, 2025 7:58 PM

हिरणपुर. राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से बीआरसी कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हिरणपुर प्रखंड से 30 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता वर्ग-6 से 8 में यूएमएस गोपालपुर के मंगल मरांडी प्रथम, यूएमएस किताझोर राजेन सोरेन द्वितीय व यूएमएस हाथकाठी उर्दू की रहिमा खातून ने तृतीय स्थान हासिल किया. उसी तरह वर्ग-9 से 12 में यूएचएस डांगापाड़ा के संजय बेसरा प्रथम, आरके हाई स्कूल हिरणपुर की पीयू दत्ता द्वितीय व यूएचएस विरग्राम के सुदीप कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया. वहीं नृत्य प्रतियोगिता में वर्ग-6 से 8 में यूएमएस किताझोर की अनिता मरांडी प्रथम, मध्य विद्यालय धोवाडांगा की सोनू पांडे द्वितीय व यूएमएस देवपुर की रितिका किस्कू ने तृतीय स्थान हासिल किया. इसी तरह वर्ग-9 से 12 में मिशन तोड़ाई की डोली सोरेन प्रथम, आरके हाई स्कूल हिरणपुर की दीप्ति मोदी ने द्वितीय स्थान हासिल किया. वहीं एकल गायन में हाई स्कूल तोड़ाई मिशन की मिनी मरांडी प्रथम हुई. इसके अलावा क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी थी. सभी सफल बच्चों को बीडीओ टुडु दिलीप के हाथों पुरस्कृत किया गया. बीडीओ ने सभी बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की. मौके पर शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी किशन भगत, मनरेगा बीपीओ ट्विंकल चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है