मिशन वात्सल्य पर पांच दिवसीय बाल संरक्षण प्रशिक्षण शुरू

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ में सावित्रीबाई फुले महिला एवं बाल विकास संस्थान, रांची के तत्वावधान में मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत बाल संरक्षण पर पांच दिवसीय वर्टिकल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने मिशन वात्सल्य की बच्चों की सुरक्षा, कल्याण एवं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए परिवार आधारित गैर-संस्थागत देखभाल को प्राथमिकता देने की बात कही। प्रशिक्षण में जेजे एक्ट 2015, पॉक्सो एक्ट 2012, बाल दुर्व्यवहार, सुरक्षा, पुनर्वास व पुलिस की भूमिका जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रायोगिक गतिविधियां, वीडियो, ऑडियो और रोल प्ले को शामिल कर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया।

By SANU KUMAR DUTTA | September 10, 2025 5:32 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. सावित्रीबाई फुले महिला एवं बाल विकास संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र रांची के तत्वावधान में मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत कार्यरत बहु-हितधारकों के लिए बाल संरक्षण पर पांच दिवसीय वर्टिकल प्रशिक्षण कार्यक्रम सूचना भवन सभागार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीसी ने कहा कि मिशन वात्सल्य बच्चों की सुरक्षा, कल्याण एवं सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने वाली एक महत्वपूर्ण सरकारी पहल है. उन्होंने परिवार आधारित गैर-संस्थागत देखभाल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में बच्चों को सहयोग मिलना चाहिए और संस्थागत देखभाल को अंतिम विकल्प के रूप में अपनाया जाना चाहिए. उपायुक्त ने प्रतिभागियों से कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को अपने कार्यक्षेत्र में अवश्य लागू करें. साथ ही, आयोजकों से अनुरोध किया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रायोगिक गतिविधियां, वीडियो, ऑडियो और रोल प्ले भी शामिल किए जाएं, ताकि योजना का क्रियान्वयन और अधिक प्रभावी हो सके. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जेजे एक्ट 2015, पॉक्सो एक्ट 2012 एवं उनसे संबंधित नियम, बाल दुर्व्यवहार, बच्चों की देखभाल, सुरक्षा और पुनर्वास, बच्चों के शोषण तथा विधिक एवं नैतिक विचारण में पुलिस की भूमिका जैसे विषयों पर विशेषज्ञ वक्ताओं ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है