सामाजिक कार्यों के लिए हिरणपुर के चंदन भगत होंगे सम्मानित
युवा समाजसेवी चंदन प्रसाद भगत को नेशनल इंटिग्रेटेड फार्म ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 21 से 24 सितंबर तक नई दिल्ली और करनाल में आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश से करीब 30 हजार समाजसेवी हिस्सा लेंगे। झारखंड के पाकुड़ से चयनित चंदन भगत को राष्ट्रीय स्तर पर 50 हजार रुपये नकद, मेमेंटो, और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन का सर्टिफिकेट मिलेगा। कार्यक्रम में मॉरीशस के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे। चंदन ने खासकर कोरोनाकाल में भोजन वितरण, रक्तदान शिविर और गरीबों की मदद में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।
प्रतिनिधि, हिरणपुर. युवा समाजसेवी चंदन प्रसाद भगत को नेशनल इंटिग्रेटेड फार्म ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्विस्ट (निफा) के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा. 21 से 24 सितंबर तक नई दिल्ली के भारत मंडपम और हरियाणा के करनाल में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में देश-विदेश से लगभग 30 हजार समाजसेवियों के शामिल होने की उम्मीद है. झारखंड के पाकुड़ से चंदन भगत देश के 780 जिलों से चयनित समाजसेवियों में से एक हैं. उन्हें यह सम्मान जिला, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर उनकी श्रेणी के अनुसार दिया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर पर चयनित समाजसेवियों को 50 हजार रुपये नकद, मेमेंटो, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन का एक्सीलेंट सर्टिफिकेट और यंग अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मॉरीशस के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे, साथ ही कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां एवं केंद्रीय व राज्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. चंदन भगत कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं, खासकर कोरोनाकाल में उन्होंने जरूरतमंदों को भोजन-राशन पहुँचाने, रक्तदान शिविर आयोजित करने और गरीबों की सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. उनकी समाजसेवा युवाओं के लिए प्रेरणादायक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
