सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की हो सीबीआइ : पूर्व विधायक
हिरणपुर. पूर्व विधायक सह भाजपा नेता दिनेश मरांडी ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है.
हिरणपुर. पूर्व विधायक सह भाजपा नेता दिनेश मरांडी ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है. मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यदि सूर्या हांसदा के परिवार और जनता को लगता है कि यह एनकाउंटर नहीं, बल्कि हत्या है, तो राज्य सरकार को इसकी जांच सीबीआइ से करानी चाहिए. उन्होंने सवाल उठाया कि राज्य के कई सांसद और विधायक आपराधिक मामलों में आरोपित हैं, उनका एनकाउंटर क्यों नहीं किया गया. मरांडी ने मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पर भी निशाना साधा. कहा कि उन्हें पुलिस के समक्ष किसी को गोली मारने की बात कहने का अधिकार किसने दिया? इसी आधार पर आज परिवारजन और समर्थक उनपर सीधा आरोप लगा रहे हैं. कहा कि सीआइडी की जांच निष्पक्ष नहीं होगी, क्योंकि वही पुलिस इसका हिस्सा है. नैतिकता और मानवता के नाते मुख्यमंत्री को सीबीआइ जांच की अनुशंसा करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
