बीपीओ, एइ व जेइ ने पौधरोपण स्थल का किया निरीक्षण

पाकुड़िया. खकसा पंचायत में शुक्रवार को अधिकारियों ने अबुआ आवास, सिंचाई कूप एवं बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधरोपण स्थल का निरीक्षण किया.

By SANU KUMAR DUTTA | August 22, 2025 5:07 PM

पाकुड़िया. खकसा पंचायत में शुक्रवार को अधिकारियों ने अबुआ आवास, सिंचाई कूप एवं बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधरोपण के लिए स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान बीपीओ जगदीश पंडित, एइ रोहित गुप्ता, जेइ लालू रविदास आदि ने अंगरगड़िया गांव की लाभुक कुंती देवी, कविता देवी, पीतलगड़िया गांव के संजय टुडू व स्टेनसिला मुर्मू के पौधरोपण का निरीक्षण किया. प्राक्कलन के अनुरूप पिट की खुदाई करने, स्थल पर पानी की उपलब्धता के लिए जलकुंड का निर्माण करने, आवारा पशुओं से रक्षा के लिए मजबूत घेराबंदी करने का निर्देश लाभुकों को दिया. मौके पर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है