पटरी पर रील बना रहा युवक ट्रेन की चपेट में आया, मौत

पटरी पर रील बना रहा युवक ट्रेन की चपेट में आया, मौत

By BIKASH JASWAL | July 21, 2025 5:30 PM

प्रतिनिधि, फरक्का. पश्चिम बंगाल के मालदा रेल मंडल में फरक्का-आजीमगंज रेलखंड पर सुजनीपाड़ा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक रेलवे ट्रैक पर रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 20 वर्षीय युवक सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज गति की ट्रेन की चपेट में आ गया. जीआरपी और आरपीएफ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर सदर अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है