भाजपाइयों ने पुण्यतिथि पर अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद
पाकुड़/ महेशपुर. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गयी.
प्रतिनिधि, पाकुड़/ महेशपुर. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गयी. पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित अटल चौक एवं महेशपुर प्रखंड के साईं धर्मशाला परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा व चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को नमन किया. पाकुड़ स्थित अटल चौक पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा. जनसंघ से लेकर भाजपा को खड़ा करने तक उनका योगदान अविस्मरणीय है. वे भाजपा के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष और विपक्ष के सबसे प्रभावशाली नेता रहे. उनका आदर्श राजनीतिक जीवन कार्यकर्ताओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा. प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने कहा कि अटलजी ने अपना संपूर्ण जीवन सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के संकल्प को पूरा करने में लगाया. वहीं महेशपुर के साईं धर्मशाला में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शेखर सिंह ने कहा कि अटलजी ने भाजपा की स्थापना से लेकर सशक्त भारत के निर्माण तक अपने जीवन को समर्पित किया. वे सुशासन और स्वावलंबन के आदर्श प्रतिमान थे. मौके पर अनुग्रहित प्रसाद साह, रूपेश भगत, धर्मेंद्र त्रिवेदी, दीपक साह, सोहन मंडल, मनीष पांडेय, हिसाबी राय, पवन भगत, सपन दुबे, बासु मंडल, मनोजीत पांडेय, सुरेंद्र प्रसाद भगत, साधन ठाकुर, अमित अग्रवाल, राहुल मिश्रा, मनोज सिंह, गोपाल यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
