भाजपाइयों ने हर घर तिरंगा को लेकर निकाली रैली

महेशपुर. भाजपाइयों ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर मंगलवार को महेशपुर में आंबेडकर चौक से लेकर भगत सिंह चौक तक तिरंगा रैली निकाली.

By SANU KUMAR DUTTA | August 12, 2025 7:07 PM

महेशपुर. भाजपाइयों ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर मंगलवार को महेशपुर में आंबेडकर चौक से लेकर भगत सिंह चौक तक तिरंगा रैली निकाली. रैली में भाजपा नेता दुर्गा मरांडी, नरेन साहा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच देश के हर नागरिकों को एक सूत्र में जोड़ने का है. हर घर पर तिरंगा फहराना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है. कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे गर्व, सम्मान और बलिदान का प्रतीक है. तिरंगा रैली बच्चों और युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना प्रबल करेगी. नेताओं ने महेशपुरवासियों को हर घर में तिरंगा फहराने की अपील की. मौके पर राजेंद्र प्रसाद सिंह, रतन साहा, विजय भंडारी, राहुल मिश्रा, राहुल यादव, रोहित यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है