धान की क्रॉप कटिंग में शामिल हुए बीडीओ
बीडीओ संजय कुमार हाथ में हसुआ लेकर खेत में उतरे और किसानों के साथ धान कटाई की प्रक्रिया में शामिल हुए.
लिट्टीपाड़ा. प्रखंड के सूरजबेड़ा पंचायत के मोहनपुर गांव में धान फसल की क्रॉप कटिंग की गयी. इस दौरान बीडीओ संजय कुमार हाथ में हसुआ लेकर खेत में उतरे और किसानों के साथ धान कटाई की प्रक्रिया में शामिल हुए. धान के औसत उत्पादन का आकलन करने के लिए प्रखंड कृषि सांख्यिकी पदाधिकारी केसी दास, कृषि तकनीकी सहायक रामेश्वर मुर्मू तथा विभागीय टीम मौजूद रही. टीम ने किसान जोसेफ मुर्मू और बैजल मुर्मू के खेतों में रैंडम पद्धति से धान कटाई कर उत्पादन का परीक्षण किया. बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष धान की पैदावार पिछले वर्ष की तुलना में काफी बेहतर है. किसानों के चेहरों पर भी अच्छी उपज को लेकर संतोष और उत्साह झलक रहा है. उन्होंने कहा कि हाल ही में आए मोथा तूफान के बावजूद प्रखंड में किसी प्रकार की बड़ी क्षति नहीं हुई, जो किसानों के लिए राहत की बात है. मौके पर सुनीता हांसदा, पौलिना हेंब्रम, सावित्री टुडु, सोएब अख्तर सहित कई किसान और ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
