बीडीओ ने प्रखंड परिसर से जागरुकता रथ किया रवाना

लिट्टीपाड़ा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की जानकारी देने के उद्देश्य से लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय परिसर से रवाना किया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | August 20, 2025 4:58 PM

लिट्टीपाड़ा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की जानकारी देने के उद्देश्य से खाद्य आपूर्ति विभाग का प्रचार रथ बुधवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय परिसर से रवाना किया गया. बीडीओ संजय कुमार ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखायी. उन्होंने कहा कि प्रचार रथ के माध्यम से विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाया जायेगा. गुलाबी, पीला एवं हरा राशन कार्डधारकों को मिलने वाले खाद्यान्न चावल, चना, दाल, नमक, चीनी, धोती-साड़ी आदि की जानकारी दी जायेगी, ताकि लाभुक समय पर अपने निर्धारित कोटे की सामग्री प्राप्त कर सकें. प्रचार रथ विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करेगा. यह पहल जन वितरण प्रणाली की पारदर्शिता सुनिश्चित करने में सहायक होगी. मौके पर पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी केसी दास, सहायक अभियंता साइमन हेंब्रम, प्रधान सहायक राजाराम रविदास सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है