बंद क्रशर प्लांट में दिनदहाड़े चोरी की कोशिश, युवक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार दो युवक चोरी की नीयत से क्रशर परिसर में घुसे थे, लेकिन मौके पर मौजूद रात्रि प्रहरी की तत्परता से एक आरोपी रंगेहाथ पकड़ा गया.

By BINAY KUMAR | November 13, 2025 8:04 PM

हिरणपुर. बीते बुधवार दोपहर मानसिंहपुर स्थित ज़ियाउल शेख के बंद पड़े क्रशर प्लांट में चोरी की कोशिश का मामला सामने आया था. जानकारी के अनुसार दो युवक चोरी की नीयत से क्रशर परिसर में घुसे थे, लेकिन मौके पर मौजूद रात्रि प्रहरी की तत्परता से एक आरोपी रंगेहाथ पकड़ा गया. जबकि उसका साथी मौके से बाइक लेकर फरार हो गया. रात्रि प्रहरी बेहुलाल सोरेन ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे दोनों युवक क्रशर के भंडार कक्ष का ताला तोड़कर मशीन से संबंधित तार और अन्य सामान निकालने लगे थे. इसी दौरान उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए एक युवक को पकड़ लिया. इसकी पहचान फरक्का निवासी मुस्तकीम शेख के रूप में हुई है. वहीं उसका साथी रोनी शेख, जो जयरामपुर (फरक्का) का रहने वाला बताया जा रहा है, बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से पकड़े गए आरोपी को हिरणपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि क्रशर प्लांट में दिनदहाड़े चोरी का प्रयास किया गया था. नाइट गार्ड की सूझबूझ से वेस्ट बंगाल मुर्शिदाबाद जिला निवासी मुस्तकीम शेख मौके पर पकड़ा गया. हिरणपुर थाना कांड संख्या 109/25 में मामला दर्ज़ कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है