एलिट स्कूल ने जेईई मेन्स में सफल अर्जुन साहा को किया सम्मानित

पाकुड़. जेईई मेन्स में सफलता प्राप्त करने वाले पाकुड़ के अर्जुन साहा को एलिट पब्लिक स्कूल ने सम्मानित किया.

By RAGHAV MISHRA | July 10, 2025 6:18 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़. जेईई मेन्स में सफलता प्राप्त करने वाले पाकुड़ के अर्जुन साहा को एलिट पब्लिक स्कूल ने सम्मानित किया. गुरुवार को विद्यालय परिसर में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. एलिट पब्लिक स्कूल के निदेशक अरविंद साहा व प्राचार्य अभिजीत रॉय ने उनकी कड़ी मेहनत और लगन के लिए सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. निदेशक श्री साहा ने भी अर्जुन को बधाई देते हुए कहा कि यह अर्जुन की व्यक्तिगत जीत ही नहीं, बल्कि एलीट पब्लिक स्कूल के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और हमारे शिक्षकों के समर्पण का भी प्रमाण है. हम अपने छात्रों को ऐसे अवसर और वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो उन्हें उनके सपनों को साकार करने में मदद करे. वहीं प्राचार्य श्री रॉय ने कहा कि अर्जुन ने यह साबित कर दिया है कि दृढ़ संकल्प, निरंतर प्रयास और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है