23 युवतियों को रोजगार के लिए दिया गया नियुक्ति-पत्र

हिरणपुर. सारथी योजना के तहत मोहनपुर में मेगा स्किल सेंटर में सोमवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ.

By SANU KUMAR DUTTA | August 25, 2025 5:18 PM

हिरणपुर. सारथी योजना के तहत मोहनपुर में मेगा स्किल सेंटर में सोमवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ. इसमें डीएसओ राहुल कुमार एवं यूएनडीपी प्रमोद सहणी मौजूद रहे. इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त 23 युवतियों विभिन्न कंपनियों में रोजगार से जोड़कर नियुक्ति-पत्र का वितरण किया. इसमें बेस्ट कॉर्पोरेशन में 13 एवं साहना कंपनी में 10 युवतियों को रोजगार के लिए जोड़ा गया. इस बाबत सेंटर प्रोजेक्ट मैनेजर नवल ठाकुर ने कहा कि चयनित युवतियों को तमिलनाडु के त्रिपुर भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बेरोजगार युवतियों को प्रशिक्षित कर विभिन्न कंपनियों से जोड़कर रोजगार दिया जा रहा है. मौके पर जयकार हाजरा, राहुल कुमार, ललन कुमार, पिंटू कुमार सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है