अभाविप ने की युवाओं से मतदान में बढ़-चढ़ कर शामिल होने की अपील

अभाविप के सदस्य शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जगहों पर मतदाताओं को जागरूक किया.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 5:09 PM

पाकुड़ नगर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं. परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को भी विभिन्न जगहों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं की भूमिका विषय पर कार्यशाला भी आयोजित की. साथ ही युवाओं को मतदान में बढ़-चढ़ कर शामिल होने की अपील की. अभाविप के विश्वविद्यालय संयोजक बमभोला उपाध्याय ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं की महती भूमिका है. देश में लगभग 66 फीसदी युवा वोटर हैं, जो देश के कर्णधार हैं. उन्होंने क्षेत्र में महाविद्यालय के छात्रों से अपील करते हुए कहा कि हम युवा इस देश के महापर्व में खुद की सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए भी बढ़-चढ़कर आगे आयें और देश में एक सशक्त सरकार बनायें. मौके पर हर्ष भगत, अमित साहा, सानू रजक, दुलाल चंद्र दास, विवेक सिंह, सत्यम, गोपाल, राहुल यादव, चंदन पहाड़िया सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version