पंचायतों में शिविर लगाकर पशुओं की गयी स्वास्थ्य जांच

पाकुड़ नगर. जिले के सभी पंचायतों में विशेष पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | August 26, 2025 7:03 PM

पाकुड़ नगर. जिले के सभी पंचायतों में विशेष पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया. इस दौरान पशुओं की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. साथ ही पशुओं का टीकाकरण भी किया गया. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि पशुपालन विभाग की ओर से जिले के सभी पंचायतों में विशेष पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया जा रहा है, जिसमें पशुओं की निशुल्क स्वास्थ्य जांच, चिकित्सा एवं टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है. साथ ही पशुओं की देखभाल के लिए आवश्यक परामर्श दिये जा रहे हैं. विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है. बताया कि अब तक कुल 16 विशेष पशु चिकित्सा शिविर लगाये जा चुके हैं. उन्होंने जिले के पशुपालकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने क्षेत्र के विशेष पशु चिकित्सा शिविर में आएं एवं शिविर का लाभ उठाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है