जनजातीय समुदायों के विकास के लिए प्रारूप किया तैयार

महेशपुर. प्रखंड क्षेत्र के ग्यारह गांवों में शनिवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्रामसभा हुई.

By SANU KUMAR DUTTA | September 13, 2025 6:56 PM

महेशपुर. प्रखंड क्षेत्र के ग्यारह गांवों में शनिवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्रामसभा हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने की. बीडीओ ने कहा कि ग्रामसभा का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदायों को सशक्त बनाना, योजनाओं में पारदर्शिता व सहभागिता सुनिश्चित करना है. ग्रामसभा में रिसोर्स मैप तैयार किया गया. अगले पांच सालों में संबंधित गांवों में क्या-क्या योजनाओं की आवश्यकता है, उसके ग्रामीणों की सहभागिता से प्रारूप तैयार किया गया. प्रखंड में कुल ग्यारह आदिवासी-पहाड़िया बहुल लौंगबेहरा, शेरपुर, गोकुलपुर, शहरी, निमडांगा, अमलागाछी, सेनपुर, खोसालपूर, बरमसिया, विशनपुर, सदानंदपुर का चयन किया गया. मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजित मंड़ल, जेएसएलपीएस के बीपीएम उज्ज्वल रविदास, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है