प्रोजेक्ट जागृति के तहत जिलेभर में 77 लोगों ने किया रक्तदान
प्रोजेक्ट जागृति के तहत पाकुड़ के सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किए गए। ये शिविर रक्त अधिकोष, पुराना सदर अस्पताल पाकुड़ और विभिन्न सीएचसी में हुए, जिसमें नागरिकों, अधिकारियों और स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा और जिला बीवीडी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने किया। उपायुक्त ने रक्तदाताओं का सम्मान किया और रक्त दान को महान मानव सेवा बताया। शिविरों में कुल 77 लोगों ने रक्तदान किया। प्रोजेक्ट जागृति के तहत हर माह 24 तारीख को नियमित रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते हैं ताकि रक्त की कमी न हो। सभी से स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान करने का आग्रह किया गया।
संवाददाता, पाकुड़. प्रोजेक्ट जागृति के तहत सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर आयोजित किये गये. ये शिविर रक्त अधिकोष, पुराना सदर अस्पताल पाकुड़ तथा सीएचसी हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर और पाकुड़िया में सफलतापूर्वक संपन्न हुए. शिविरों में नागरिकों, अधिकारियों और स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ सुरेन्द्र कुमार मिश्रा और जिला बीवीडी पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. उपायुक्त ने रक्तदाताओं से संवाद किया और उनके योगदान की सराहना की. उन्हें प्रमाणपत्र और कॉफी मग देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि रक्तदान महान मानव सेवा है जो जरूरतमंद को नया जीवन देता है. समाज में जागरूकता और सामूहिक प्रयासों से ही पर्याप्त रक्त उपलब्ध कराया जा सकता है. शिविरों में कुल 77 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. इनमें जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, कर्मचारी तथा आम नागरिक शामिल थे. उपायुक्त ने बताया कि प्रोजेक्ट जागृति के तहत हर माह की 24 तारीख को नियमित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते हैं, ताकि किसी भी परिस्थिति में रक्त की कमी न हो. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि स्वस्थ व्यक्ति समय-समय पर रक्तदान कर इस जनकल्याणकारी अभियान में सहभागी बनें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
