जेपीएससी की निःशुल्क कोचिंग के लिए परीक्षा में शामिल हुए 396 अभ्यर्थी
निःशुल्क कोचिंग के लिए पात्रता परीक्षा रविवार को केकेएम कॉलेज पाकुड़ में संपन्न हुई. उपायुक्त ने परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
पाकुड़. जिला प्रशासन द्वारा उड़ान आईएएस एकेडमी, रांची के सहयोग से संचालित “प्रोजेक्ट प्रयास – हुनर से होनहार तक का सफर” के अंतर्गत जेपीएससी एवं जेएसएससी की निःशुल्क कोचिंग के लिए पात्रता परीक्षा रविवार को केकेएम कॉलेज पाकुड़ में संपन्न हुई. परीक्षा में कुल 569 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 396 उपस्थित हुए, जबकि 173 अनुपस्थित रहे. परीक्षा निर्धारित समय दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक शांतिपूर्वक संपन्न हुई. उपायुक्त मनीष कुमार ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर संपूर्ण परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कक्ष व्यवस्था, पर्यवेक्षण तंत्र, सुरक्षा तैयारी, उपस्थिति पंजी तथा अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अभ्यर्थियों से संवाद कर उनकी तैयारी एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली और उत्साहवर्धन किया. उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि प्रोजेक्ट प्रयास जिले के प्रतिभावान युवाओं को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराने का एक उत्कृष्ट माध्यम है. हमारा लक्ष्य है कि पाकुड़ के अधिक से अधिक युवा सिविल सेवा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करें. प्रशासन की ओर से उपलब्ध करायी जा रही सभी सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क हैं—अभ्यर्थी इसका अधिकतम लाभ उठाएं और संगठित व लक्ष्ययुक्त तैयारी करें. चयनित विद्यार्थियों को मिलने वाली प्रमुख सुविधाएं : जेपीएससी एवं जेएसएससी के लिए पूर्णत: निःशुल्क कोचिंग, अनुभवी एवं विशेषज्ञ फैकल्टी, व्यापक टेस्ट सीरीज, दैनिक उत्तर लेखन अभ्यास, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन अध्ययन सामग्री, स्मार्ट क्लासरूम सुविधा, पुस्तकालय/डिजिटल लाइब्रेरी, नियमित मॉक टेस्ट, शंका समाधान कक्षाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
