पारिवारिक विवाद में 32 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या
फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज थाना अंतर्गत धुलियान मवेशी हटिया के निकट पारिवारिक विवाद में एक 32 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली.
फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज थाना अंतर्गत धुलियान मवेशी हटिया के निकट पारिवारिक विवाद में एक 32 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली. समशेरगंज आइसी सुब्रोत घोष ने बताया कि घटना को लेकर महिला के पिता देघोरी गांव निवासी दोकरी भास्कर ने शिकायत की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि करीब 10 वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी झूमा भास्कर की शादी धुलियान मवेशी हाट निवासी वीरभद्र मंडल के साथ करायी थी, जिससे एक पुत्र व एक पुत्री है. पिछले कुछ दिनों से वह पारिवारिक विवादों से परेशान थी और शनिवार की सुबह उसका शव फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया. मृतका के पिता ने अपने दामाद वीरभद्र मंडल पर हत्या कर आत्महत्या की शक्ल देने का आरोप लगाया है. इधर, पुलिस ने शिकायत प्राप्त होने के बाद घटना की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
