झारखंड में तेंदुए के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत, पांच अन्‍य गंभीर रूप से घायल

पाकुड़ : झारखंड के पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड के नशी गांव में तेंदुए के हमले से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. बुजुर्ग की उम्र साठ साल है. पुलिस के अनुसार पांच अन्य लोग भी तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 18, 2019 6:30 AM
पाकुड़ : झारखंड के पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड के नशी गांव में तेंदुए के हमले से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. बुजुर्ग की उम्र साठ साल है. पुलिस के अनुसार पांच अन्य लोग भी तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गांव में घुसे तेंदुए ने कई ग्रामीणों पर हमला किया.
अधिकारी ने कहा, ‘‘तेंदुए के हमले में 60 वर्षीय सोनामुनी टुडू की मौके पर ही मौत हो गयी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ” जानकारी मिलने पर वन रेंजर अनिल कुमार सिंह नसी गांव पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिवार को 50 हजार रुपये एवं घायलों को इलाज के लिए 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की. वन विभाग की टीम गांव में घुसे तेंदुए को जंगल में खदेड़ने में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version