पांच मरीजों का इलाज करायेगी सरकार

िनर्णय . मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना समिति की हुई बैठक... पांच लाभुकों को मिली मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना की राशि पाकुड़ : समाहरणालय स्थित उप-समाहर्ता कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना समिति, पाकुड़ के 12 सदस्यीय चिकित्सा परिषद् की बैठक सोमवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनके मेहरा की अध्यक्षता में हुई. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 4:58 AM

िनर्णय . मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना समिति की हुई बैठक

पांच लाभुकों को मिली मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना की राशि
पाकुड़ : समाहरणालय स्थित उप-समाहर्ता कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना समिति, पाकुड़ के 12 सदस्यीय चिकित्सा परिषद् की बैठक सोमवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनके मेहरा की अध्यक्षता में हुई. इसमें अपर समाहर्ता मनोज कुमार, डॉ रविश कुमार, डॉ शंकरलाल मुर्मू, डॉ अनीता सिन्हा, डॉ संजय कुमार झा, हिसाबी राय व लिपिक विष्णु मालतो उपस्थित थे.
बैठक में नौ असाध्य रोगी का इलाज हेतु के उनके द्वारा प्राक्कलन समर्पित किया गया था. इसमें पांच रोगियों की जांच के बाद योजना की राशि दी गयी. इसमें रहसपुर निवासी बेली बीवी को दो लाख छह हजार 547, झिकरहाटी निवासी तुतुल कुनाई को एक लाख 89 हजार 723, संग्रामपुर निवासी सोहेल अनवर को दो लाख 43 हजार आठ, बागतीपाड़ा निवासी सिकांत बागती को दो लाख 47 हजार 356, इशाकपुर निवासी हाफिज बीबी को 36 हजार 325 रुपये दी गयी. वहीं कागजात के अभाव में चार रोगियों का आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया. इसमें खुदन मंडल नसीपुर, मोहम्मद लाबीव, आश्मिन खातून, शमीम अख्तर हैं. सर्वसम्मति से समिति ने निर्णय लिया संस्थान के द्वारा दिये गलत प्राक्कलन समर्पित करने व गुमराह करने के लिए अमरी अस्पताल पर प्राथमिक दर्ज करने का निर्णय लिया.