15 नवंबर तक संचालित होंगे मेधा मिल्क के 10 बूथ : डीसी
पाकुड़ नगर . उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को मेधा मिल्क बूथ अधिष्ठापन की समीक्षा को लेकर बैठक हुई.
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को मेधा मिल्क बूथ अधिष्ठापन की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिला गव्य विकास पदाधिकारी, भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता व मेधा मिल्क बूथ के पदाधिकारी उपस्थित थे. उपायुक्त ने बताया कि प्रोजेक्ट एसआइपी के तहत जिले में 10 स्थानों पर मेधा दूध के बूथ स्थापित किए जा रहे हैं. इनमें से पांच बूथों का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है. शेष पांच बूथ अगले 15 दिनों में तैयार कर लिए जायेंगे. डीसी ने निर्देश दिया कि सभी बूथ 15 नवंबर तक संचालित हो जाएं. कहा कि बूथों के संचालन के बाद जिलावासियों को गुणवत्तापूर्ण दूध एवं दुग्ध उत्पाद उपलब्ध होगा. नगर क्षेत्र में बूथों का राजस्व संग्रह नगर परिषद तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अंचल अधिकारी के माध्यम से किया जायेगा. उपायुक्त ने भवन प्रमंडल के ईई को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करें. बैठक में यह भी चर्चा हुई कि पशु सखी अथवा लाभुकों का चयन क्लस्टर के रूप में किया जाए, ताकि दुग्ध उत्पादन एवं भंडारण सुगमता से हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
