पहलगाम में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि सभा
प्रखंड के नवडीहा मोड़ स्थित युनिवर्सल पब्लिक में शुक्रवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
भंडरा. प्रखंड के नवडीहा मोड़ स्थित युनिवर्सल पब्लिक में शुक्रवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में जो इंसानियत को शर्मशार करने वाली आतंकवादी घटना को अंजाम दिया गया. उस घटना में मारे गये बेकसूर लोगों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को दुःख बर्दाश्त करने की क्षमता के लिए स्कूल के सभी टीचर्स, स्टूडेंट्स और स्टाफ्स भगवान से प्रार्थना किए. साथ ही दो मिनट का मौन व्रत रखकर सभी मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी इस घटना से स्कूल परिवार बहुत दुखी है और प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि इस घटना के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. ऐसी करवाई कि आतंकवादियों की रूह कांप जाये. मोदी अपने आर्मी को आदेश दे कि अब गिरफ्तारी बंद करो और स्पोर्ट पर फैसला सुनाओ. कोर्ट कचहरी का मामला खत्म. इस मामले में हमें इजराइल की तरह करवाई करनी चाहिए. इस मौके पर निदेशक बैद्यनाथ कुमार पाण्डेय, रमेश शर्मा, किशोर भगत,मुसदिक अंसारी, इंद्रदेव, मनोज मिश्रा, मनीषा उरांव, फलक परवीन, कामिनी सिंह, सिमरन कुमारी, रामलाल महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
