बारिश से तापमान में आयी गिरावट

जिले में गुरुवार को लगभग 12 बजे से बारिश शुरू हुई जो लगातार 3 बजे तक होती रही. झमाझम बारिश से गर्मी से लोगों को राहत मिली है.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 4:37 PM

फोटो झमाझम बारिश का दृश्य लोहरदगा. जिले में गुरुवार को लगभग 12 बजे से बारिश शुरू हुई जो लगातार 3 बजे तक होती रही. झमाझम बारिश से गर्मी से लोगों को राहत मिली है. वही इस बारिश से खेतों में लगी सब्जी को लाभ हुआ है. उमस भरी गर्मी के बाद बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. तापमान में भी गिरावट आयी है. लोगों का कहना है कि लोहरदगा जिले का मौसम ऐसा ही है जब कभी तापमान में अत्यधिक वृद्धि होती है उसके बाद बारिश होती है. किसानों का कहना है कि इस बारिश से खेतों में लगी सब्जी को काफी लाभ हुआ है. रोजाना खेतों की पटवन कर फसल को बचाने के लिए परेशान रहना पड़ता था. लेकिन इस बारिश के बाद खेतों की पटवन का रोजाना जरूरत नहीं पड़ेगी. भीषण गर्मी पड़ने के बावजूद अभी लगभग एक सप्ताह खेतों को पटवन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी .इसके अलावा फसलों में लगने वाली बीमारी से भी राहत मिलने की संभावना है. बारिश बंद होने के बाद सड़कों में चहल-पहल दिखने लगा. लंबे समय से गर्मी की मार झेल रहे लोग बारिश के बाद राहत महसूस का रहे हैं . हालांकि आंधी तूफान से कुछ नुकसान भी हुई. कहीं पेड़ की डाली गिर गई तो कहीं प्रचार के लिए लगाया गया होर्डिंग उड़ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version