यूक्रेन से लौटे संदीप और उर्मिला से मिले लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत, छात्रों ने सुनायी आपबीती

jharkhand news: यूक्रेन में फंसे लोहरदगा के छात्रों की वतन वापसी पर सांसद सुदर्शन भगत ने इनलोगों से मुलाकात की. इस दौरान दोनों छात्रों ने सांसद को वहां की आपबीती सुनायी. वहीं, सकुशल वतन वापसी पर केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2022 4:36 PM

Russia-Ukraine Crisis 2022: यूक्रेन में फंसे लाेहरदगा के संदीप चौधरी और उर्मिला कुमारी की सकुशल वतन वापसी हुई है. अपने घर वापस आने पर जहां उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है, वहीं लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत भी दोनों छात्रों के घर जाकर उनसे मुलाकात की है. इस दौरान दोनों छात्रों ने केंद्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए सांसद श्री भगत को व्यतीत हुए संकट के पल की विस्तार से जानकारी दी.

यूक्रेन से लौटे संदीप और उर्मिला से मिले लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत, छात्रों ने सुनायी आपबीती 2
केंद्र और राज्य सरकार का आभार

दोनों छात्रों ने कहा कि युद्ध की घोषणा और उसके बाद अफरा-तफरी की स्थिति के बाद मन बेचैन हो गया था. हर वक्त किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती थी. उस वक्त परिवार भी परेशान रहते थे. लेकिन, केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से भारतीयों की सकुशल वापसी हुई है. यह सराहनीय कार्य है.

विश्व को भारत की ताकत का एहसास

इस मौके पर सांसद श्री भगत ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सकुशल वतन वापसी हुई है. इसका पूरा श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है. कहा कि देश के लिए जब-जब विकट परिस्थिति उत्पन्न हुई, तब-तब पीएम मोदी ने अपने कुशल नेतृत्व और भारत की ताकत का एहसास विश्व को कराया है. आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है.

Also Read: नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में लोहरदगा पुलिस को मिली सफलता, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद केंद्र और राज्य सरकार से करेंगे बात

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर आनेवाले समय में यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों को यदि किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो हर संभव सहयोग के लिए खड़ा हूं. साथ ही हमारे राज्य एवं देश के बच्चों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा की व्यवस्था सरल एवं सुलभ मुहैया हो सके, इसको लेकर हमें केंद्र और राज्य सरकार से बात किया जायेगा. यूक्रेन से लौटे लोहरदगा के इन दो छात्रों से मिलने गये सांसद श्री भगत के अलावा पार्टी के कई अन्य नेता शामिल थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version