कराटे खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में जीते 13 मेडल

कानपुर के द स्पॉट हब में 18 से 20 अप्रैल तक आयोजित प्रथम इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन शोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने किया था.

By ANUJ SINGH | April 21, 2025 8:38 PM

लोहरदगा. कानपुर के द स्पॉट हब में 18 से 20 अप्रैल तक आयोजित प्रथम इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन शोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने किया था. जिसमें लोहरदगा जिला कराटे संघ एवं एसएस स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के 11 कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस चैंपियनशिप में मलेशिया, वियतनाम, दुबई, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल आदि देशों से लगभग 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें लोहरदगा के मेन डोजो ललित नारायण स्टेडियम के सानिया प्रवीण ने मलेशिया वियतनाम और दुबई के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए काता में गोल्ड मेडल तथा कुमिते में थाईलैंड और बांग्लादेश को हराते हुए ब्रॉन्ज मेडल की हकदार बनी. वहीं सिपु कुजूर कैडेट काता में नेपाल और दुबई के खिलाड़ियों को हराते हुए गोल्ड मेडल जीता तथा कुमाइट में सिल्वर मेडल जीता. कराटे कार मृगांक वैभव मलेशिया और नेपाल के खिलाड़ियों को अपना लोहा मनवाते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. वहीं जेएमएस पब्लिक स्कूल हरमू लोहरदगा के उमर राजा ने सब जूनियर 10 वर्ष बालक वर्ग में थाईलैंड और नेपाल के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता . लोहरदगा मेन डोजो के संतुष्टि महली ने सब जूनियर 12 वर्ष बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.इसी क्रम में जेएमएस पब्लिक स्कूल के अर्श अर्पित टोप्पो सब जूनियर बालक वर्ग में सिल्वर मेडल, उमर अंसारी (मेन डोजो) ने भी सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया. वहीं जेएमएस स्कूल के मनीष भगत, अंकित कुजूर, रोनित कुजूर, रामचंद्र उराव ने भी अपने-अपने वर्ग में तीसरे स्थान प्राप्त करके ब्रॉन्ज मेडल जीता. सभी कराटे खिलाड़ी अपने कोच श्रवण साहू के साथ 17 अप्रैल को लोहरदगा से कानपुर गए थे. मौके पर कराटे इंडिया के उत्तर भारत अध्यक्ष हांशी रजनीश चौधरी, उत्तर प्रदेश कराटे संघ के अध्यक्ष सिहान जशपाल सिंह,शोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सिहान ऋषिकेश कुमार सचिव सिहान विजय कुमार ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है