Jharkhand News : लाेहरदगा में 8 बच्चों पर भालू ने किया हमला, सदर हॉस्पिटल रेफर, जानें क्या है पूरा मामला

Jharkhand News, Lohardaga News, लोहरदगा : लोहरदगा जिला अंतर्गत किस्को प्रखंड क्षेत्र के खरकी पंचायत स्थित ऊपर कोचा के 8 बच्चों पर भालू ने हमला किया है. इन बच्चों में प्रीतम नागेसिया, मुकेश नागेसिया, रंगा नागेसिया, सुनु नागेसिया, संतोष नागेसिया, उपेन नागेसिया एवं सुरेंद्र नागेसिया तथा पाखर सरना पाठ के महेंद्र नागेसिया घायल हो गया. सभी बच्चे शादी समारोह में गये हुए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2021 3:03 PM

Jharkhand News, Lohardaga News, लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा जिला अंतर्गत किस्को प्रखंड क्षेत्र में भालू ने 8 बच्चों पर हमला किया है. भालू के हमले से बच्चे घायल हो गया हैं. ग्रामीणों की सहयोग से इन बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, किस्को लाया गया जहां से बच्चों को सदर हॉस्पिटल रेफर किया गया.

लोहरदगा जिला अंतर्गत किस्को प्रखंड क्षेत्र के खरकी पंचायत स्थित ऊपर कोचा के 8 बच्चों पर भालू ने हमला किया है. इन बच्चों में प्रीतम नागेसिया, मुकेश नागेसिया, रंगा नागेसिया, सुनु नागेसिया, संतोष नागेसिया, उपेन नागेसिया एवं सुरेंद्र नागेसिया तथा पाखर सरना पाठ के महेंद्र नागेसिया घायल हो गया. सभी बच्चे शादी समारोह में गये हुए थे.

क्या है मामला

खरकी पंचायत स्थित ऊपर कोचा के 8 बच्चे शादी समारोह में गये हुए थे. मंगलवार की शाम 7 बजे सभी बच्चे पहाड़ी रास्तों से कोचा अपने घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में आठों बच्चों पर जंगली भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले से बचने के लिए बच्चों को इधर- उधर भागने के क्रम में भी कई जगह गंभीर चोटें आयी.

Also Read: दुर्भाग्य : 30 वर्ष पूर्व बनी अर्रू से साके तक की सड़क की स्थिति है जर्जर, विद्यार्थियों ने खुद की सड़क की मरम्मत

वहीं, प्रीतम नागेसिया के हाथ में लाइट होने के कारण भालू ने उसका हाथ तोड़ दिया, जबकि रंगा नागेसिया का जबड़ा भालू के हमले से फट गया. सभी बच्चों को कोचा विद्यालय के शिक्षक कमरुद्दीन अंसारी एवं ग्रामीणों की सहयोग से किस्को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां गंभीर रूप से घायल बच्चों को सदर हॉस्पिटल रेफर किया गया. वहीं, अन्य घायल बच्चों का इलाज हो रहा है.

इधर, इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, भालू के हमले से बच्चों के घायल होने की सूचना मिली है. बच्चों के मेडिकल जांच के बाद आवेदन लेकर बच्चों के परिवार वालों को मुआवजा देने की व्यवस्था की जायेगी. लाेहरदगा में बच्चों पर भालू हमला करने तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version