सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता के परिजनों से मिली गंगोत्री कुजूर, कानून-व्यवस्था पर उठाये सवाल

jharkhand news: लोहरदगा के भंडरा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता के परिजनों से मांडर की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने मुलाकात की. इस दौरान जहां हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया, वहीं हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2022 7:18 PM

Jharkhand news: लोहरदगा के भंडरा प्रखंड में आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता के परिजनों से रांची के मांडर की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने मुलाकात की. इस दौरान राज्य सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. बोली कि झारखंड में एक बार फिर जंगलराज लौट आया है. अब यहां की बच्चियां तक सुरक्षित नहीं है.

इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है. खासकर महिलाएं एवं बच्चियां. आये दिन सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं घटित हो रही है. सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. पूरे झारखंड में जंगलराज लौट आया है.

उन्होंने कहा कि संवेदनहीनता की हद तो ये है कि जिस विधानसभा क्षेत्र में एक आदिवासी नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी है वहां के स्थानीय विधायक कभी उस इलाके की समस्याओं से रूबरू तक नहीं होते हैं. वे चुनाव जीतने के बाद शायद ही कभी अपने विधानसभा क्षेत्र में देखे गये हैं.

Also Read: नाबालिग के साथ लोहरदगा के भंडरा में 6 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

कहा कि वर्तमान में पुलिस द्वारा भी पीड़िता और उसके परिजनों को डराने का काम किया जा रहा है. पीड़िता को थाना में एक महिला सिपाही के साथ रखा गया है जबकि अभी पीड़िता की मानसिक और शारीरिक स्थिति सही नहीं है. अभी उसे हिम्मत एवं सहानुभूति की जरूरत है. उसे जेजे एक्ट के तहत सुविधाएं मिलनी चाहिए, लेकिन थाना में रखकर उसमें और भय पैदा किया जा रहा है.

मांडर की पूर्व विधायक ने कहा कि राज्य की स्थिति सही नहीं है. हर तरफ लूट मची है. कहीं भी कोई सुरक्षित नहीं है. लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और सरकार जुमलेबाजी में व्यस्त है. उन्होंने मांग किया कि नाबालिग आदिवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म करनेवालों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में अविलंब कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाये और राज्य में कानून व्यवस्था स्थिति को मजबूत किया जाय, ताकि झारखंड की मां, बहन- बेटियां सुरक्षित रह सके. मौके पर भारतीय जनता पार्टी गढ़वा जिला प्रभारी अजय पंकज भी मौजूद थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version