किसानों के बीच विभिन्न प्रजाति के बीज का वितरण

किसानों के बीच विभिन्न प्रजाति के बीज का वितरण

By SHAILESH AMBASHTHA | July 2, 2025 9:49 PM

कुड़ू़ एनएफएसएम योजना और बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत बुधवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के किसानों के बीच विभिन्न फसलों के बीज का वितरण किया गया. बीज वितरण कार्यक्रम प्रखंड के ऐटिक सेंटर में आयोजित हुआ. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी थीं. जानकारी के अनुसार, एनएफएसएम प्लस योजना के अंतर्गत टाटी पंचायत के कुंदो गांव के किसानों के बीच अरहर के बीज वितरित किया गया. एनएफएसएम मिनीकीट योजना के तहत जिगी पंचायत के किसानों को मड़ुवा के बीज, बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत बड़की चांपी पंचायत के कुंदगढ़ा गांव में मक्का के बीज तथा सुंदरू पंचायत के ओपा गांव में मूंगफली के बीज का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि मुन्नी देवी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत मुफ्त में बीज उपलब्ध करा रही है. किसानों को इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए. बीटीएम सुनीता टोप्पो ने बताया कि प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गांवों के किसानों के बीच मूंगफली, अरहर, मक्का और अन्य बीज का वितरण पूरी तरह नि:शुल्क किया गया. इसका लाभ लेकर किसान इसका लाभ उठाये़ं इस अवसर पर एटीएम आभा प्रियांका कच्छप, मुकेश कुमार तथा अन्य किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है