शिक्षक की पिटाई से छात्र घायल

प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी विद्यालय की छठी कक्षा में अध्ययनरत दीपक कुमार (पिता साहेब राम) की शिक्षक जयश्याम गंझू ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया.

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 8:21 PM

बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी विद्यालय की छठी कक्षा में अध्ययनरत दीपक कुमार (पिता साहेब राम) की शिक्षक जयश्याम गंझू ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया. घटना शनिवार की है. घायल छात्र ने बताया कि करीब 20 मिनट तक शिक्षक बांस के डंडे से उसे पिटते रहे, जिससे उसकी पीठ, गर्दन, जांघ, हाथ सहित शरीर के कई हिस्सों में चोट आयी. घायल छात्र का बालूमाथ सीएचसी में प्राथमिक उपचार हुआ. इस संबंध में शिक्षक जयश्याम गंझू का पक्ष जानने के लिए उन्हें फोन किया गया, पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य सरयू प्रसाद का मोबाइल स्विच ऑफ था.

बाइक से गिरकर महिला घायल

बालूमाथ. बालूमाथ-हेरहंज मुख्य पथ पर रविवार को बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार चाया, हेरहंज निवासी चिंता देवी (पति प्रेम यादव) बालूभांग गांव से अपने बहनोई नंदलाल यादव के साथ शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रही थी. इसी दौरान चाया गांव के समीप तीखे मोड़ में बाइक अनियंत्रित हो गयी, इससे चिंता देवी बाइक से गिर कर घायल हो गयी. आसपास के लोगों ने घायल महिला को बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.

नाली विवाद को लेकर मारपीट

बालूमाथ. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिलंगा गांव में रविवार को नाली विवाद को लेकर मारपीट हो गये. इसे लेकर मो अजहर अंसारी (पिता अख्तर अंसारी) ने थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ नाली को लेकर कहासुनी हो गयी थी. इसके बाद मो जफरुद्दीन अंसारी, मो तसद्दुल अंसारी, मो तस्लीम अंसारी, मो रफीक अंसारी, मो आशिक मियां, रफीक अंसारी की बीवी नजमा खातून व बहू शबाना परवीन चाकू लेकर मेरे घर में घुस गये. मेरी पत्नी के साथ मारपीट की. गांव के ही मो इस्माइल मियां, मो इम्तियाज मियां, मो सरफुद्दीन मियां व सरफराज अंसारी ने किसी प्रकार मामला शांत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version