बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

सोमवार की देर शाम प्रखंड के अलौदिया व कामता पंचायत में भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar | May 14, 2024 8:45 PM

फोटो : 14 चांद 5 : बैठक में शामिल लोग. प्रतिनिधि चंदवा. सोमवार की देर शाम प्रखंड के अलौदिया व कामता पंचायत में भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. कामता पंचायत अध्यक्ष मनोज पाठक, अलौदिया पंचायत अध्यक्ष अमित गुप्ता व भाजपा नेता रवि राज ने कहा कि बूथ सशक्त होगा, तभी जीत निश्चित होगी. चुनाव के दिन बूथ मैनेजमेंट ही हार जीत का कारण बनता है. आप बूथ में मजबूत है तो कोई भी ताकत आपको हरा नही सकती. आगे कहा कि यह चुनाव देश का भविष्य तय करेगा. विकसित भारत की बुनियाद रख दी गयी है. वोटर को मतदान केंद्र तक पहुंचाने की जवाबदेही लेनी होगी. भाजपा के पक्ष में मतदान हो, इसके लिये सभी को जागरूक करने की बात कही. मौके पर अलौदिया प्रभारी रामप्रसाद साहू, बबलू सोनी, टशन कुमार, कृष्णा कुमार, प्रदीप ठाकुर, मंटू सोनी, विजय साव, धीरज कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे. बरवाडीह. चतरा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को किया गया. जिसका उद्घाटन जिप सदस्य संतोषी शेखर, प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी, अमरेंद्र सिंह, रमेश सोनी, शिबू साव, रेखा पाठक, रविंद्र सिंह व लक्ष्मण मिस्त्री ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद उपस्थित सदस्यों ने बैठक कर भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह को जीतने का संकल्प लिया. इसके अलावा बैठक में चुनाव को लेकर कई विषयों पर चर्चा हुई. मौके पर हर्षवर्धन सिंह, विकास कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, कन्हाई प्रसाद, मनोज प्रसाद, रूपाली देवी, नरेश प्रसाद, दिलीप कुमार यादव, वरुण कुमार, राकेश अग्रवाल, अमृत सिंह, पारस जायसवाल, दीपक तिवारी व बंटी ठाकुर समेत प्रखंड के सभी पंचायतों से काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version