विधायक के पत्र पर रेलवे ने कई कार्य कराने का लिया निर्णय

धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह रेलवे स्टेशन के उक्कामांड गांव के समीप चालू वित्तीय वर्ष में अंडर पास व रेलवे क्रॉसिंग तथा मंगरा में एफओबी का निर्माण कार्य कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 8:34 PM

बरवाडीह. धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह रेलवे स्टेशन के उक्कामांड गांव के समीप चालू वित्तीय वर्ष में अंडर पास व रेलवे क्रॉसिंग तथा मंगरा में एफओबी का निर्माण कार्य कराया जायेगा. इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने हाजीपुर रेल महाप्रबंधक को 24 जनवरी को पत्र देकर कई समस्याओं के समाधान का आग्रह किया था, जिसके आलोक में हाजीपुर रेल महाप्रबंधक द्वारा स्थानीय विधायक के लिखे पत्र का जवाब देते हुए मंगरा रेलवे स्टेशन में चालू वित्तीय वर्ष में पारपथ (एफओबी) व बरवाडीह-छिपादोहर रेलवे स्टेशन के बीच उक्कामाड में ग्रामीणों के आवागमन की सुविधा के लिए अंडर पास का निर्माण वर्तमान वित्तीय वर्ष में कार्य शुरू कराने की बात कही है. वहीं कंचनपुर व मंगरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग नहीं रहने के कारण उक्त दोनों स्थल पर जांच कर अंडर पास निर्माण कराने की प्रक्रिया जल्द शुरू कराने की बात कही गयी है. विधायक के लिखे पत्र के बाद रेलवे द्वारा दिये गये निर्माण कार्य कराने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक के प्रति आभार प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version