Jharkhand : झारखंड में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जंगल, राइफल समेत कई सामान जब्त

Jharkhand Naxal News : लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र की पेशरार पंचायत के केदली टोला जंगल में रविवार को पुलिस और उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेंड में दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलायी गयीं. इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान राइफल समेत कई सामान बरामद किए गए

By Guru Swarup Mishra | September 18, 2022 4:16 PM

Jharkhand Naxal News : लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र की पेशरार पंचायत के केदली टोला जंगल में रविवार को पुलिस और उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेंड में दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलायी गयीं. इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान राइफल समेत कई सामान बरामद किए गए. पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि पेशरार पंचायत के केदली टोला में जेजेएमपी उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है.

लातेहार के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि केदली जंगल में जेजेएमपी के उग्रवादियों के जमावड़ा की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी विनोद कनौजिया के नेतृत्व में जिला पुलिस बल के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया गया. जंगल में पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उग्रवादियो पर फायरिंग की. इस दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल में भाग खड़े हुए. इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस क्रम में पुलिस ने हथियार व गोली कई सामान बरामद किए.

Also Read: झारखंड में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 7 लोगों की मौत, 45 घायल, PM मोदी व CM हेमंत सोरेन ने जताया शोक

बताया जा रहा है कि लातेहार में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में नक्सली संगठन जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा, लवलेश गंझू समेत कई उग्रवादी शामिल थे. केंदली व पेचेगड़ा जंगल में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में 315 बोर की एक राइफल, चार सौ गोलियां, दो मोबाइल, चार पावर बैंक, 315 बोर की एक राइफल मैगजीन, एक एसएलआर की मैगजीन, कई पिठ्ठू, वर्दी व दवा समेत कई जरूरी सामान को बरामद किया गया है.

Also Read: Vishwakarma Puja 2022:झारखंड में विश्वकर्मा पूजा का उल्लास, रंग-बिरंगी रोशनी से सजे पूजा पंडाल,देखें PICS

रिपोर्ट : चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार

Next Article

Exit mobile version