नेतरहाट विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 29 जनवरी को होगी परीक्षा, जानें आवश्यक शर्तें

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. अंतिम रूप से कुल 100 छात्रों का चयन किया जायेगा. चयन से पूर्व सभी विद्यार्थियों की मेडिकल जांच के साथ ही दस्तावेजों की जांच होगी

By Sameer Oraon | November 1, 2022 1:46 PM

लातेहार : नेतरहाट आवासीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. अंतिम रूप से कुल 100 छात्रों का चयन किया जायेगा. चयन से पूर्व सभी विद्यार्थियों की मेडिकल जांच के साथ ही दस्तावेजों की जांच होगी. चयनित छात्र सीबीएसइ बोर्ड से संबद्धता प्राप्त नेतरहाट विद्यालय में 12वीं तक की नि:शुल्क पढ़ाई कर सकेंगे.

कैसे करें आवेदन :

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र की उम्र 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही वे पांचवीं पास हो. आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही मोड में जमा करने होंगे. इच्छुक उम्मीदवार www.netarhatvidyalaya.com वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

29 जनवरी को होगी परीक्षा, कोल्हान में होगा परीक्षा केंद्र

नेतरहाट विद्यालय में एडमिशन के लिए 29 जनवरी को प्रवेश परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए कोल्हान के तीनों जिले ( पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा, पश्चिमी सिंहभूम ) में परीक्षा केंद्र होगा. परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें मानसिक योग्यता, हिंदी, गणित, विज्ञान व सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जायेंगे. उक्त सभी पांच विषय 20-20 अंकों की होगी.

प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए क्या हैं शर्तें

  • अभ्यर्थी को झारखंड का मूल निवासी या स्थानीय निवासी होना अनिवार्य होगा. इसके लिए वे सक्षम प्राधिकार (अंचलाधिकारी या अनुमंडलाधिकारी ) से निर्गत निवास प्रमाण पत्र संलग्न अनिवार्य होगा.

  • एक अगस्त 2022 को जिसकी उम्र 10 वर्ष से कम नहीं हो या 12 वर्ष से अधिक नहीं हो. जन्म प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है.

  • अभ्यर्थी अगर आरक्षण श्रेणी का है, तो सक्षम प्राधिकार से निर्गत जाति प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है.

Next Article

Exit mobile version