झारखंड में एक और मॉब लिंचिंग, पंचायत लगा कर लातेहार में युवक को पीटा, मौत

झारखंड में एक और मॉब लिंचिंग की घटना सामने आयी है, लातेहार में हेसातू गांव में युवक को अवैध संबंध के आरोप में ग्रामीणों ने पंचायत लगाकर पीटा जिससे उनकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar | February 12, 2022 12:20 PM

लातेहार: हेरहंज थाना क्षेत्र स्थित हेसातू गांव के युवक दिनेश सिंह उर्फ दीनू को भरी पंचायत में अवैध संबंध का आरोप लगाकर गुरुवार की रात में पीटा गया. पिटाई के बाद देर रात उसकी मौत हो गयी. उस पर गांव के ही सूर्यदेव सिंह उर्फ चरकू ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था.

मृतक दिनेश मूल रूप से सेरेनदाग पंचायत के खपिया गांव का निवासी था. शादी के बाद वह अपने ससुराल हेसातू में ही रह रहा था. वह अपने पीछे दो बच्चों समेत पत्नी को छोड़ गया है. पंचायत में उपस्थित उसकी पत्नी, सास व भाई को भी जमकर पीटा गया.

मृत दिनेश सिंह की पत्नी सूर्यमणि देवी ने बताया कि उसके पति पर गांव के ही सूर्यदेव सिंह ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया था. गुरुवार की शाम पंचायत बुलायी गयी थी. उसके पति दिनेश सिंह को मुखिया मालती देवी के पति सोहराई सिंह के आदेश पर ग्रामीणों ने जमकर पीटा. दबाव बनाकर उसके पति पर 51 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया. 3100 रुपये पंचायत में ही तत्काल लिये गये. शेष रकम एक सप्ताह में देने का फरमान पंचायत में सुनाया गया था.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version