Jharkhand News: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में टीपीसी के 3 उग्रवादी ढेर

Jharkhand News: झारखंड के लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गये हैं. इसमें एक जोनल कमांडर समेत तीन नक्सली शामिल हैं. पुलिस को इस संदर्भ में सूचना मिली थी कि जंगल में नक्सली जुटे हुए हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2022 3:25 PM

Jharkhand News: झारखंड की लातेहार पुलिस को आज शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. दरअसल सदर थाना क्षेत्र के हेसलवार जंगल में टीपीसी उग्रवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें तीन उग्रवादी मारे गये हैं. मारे गए उग्रवादियों में जोनल कमांडर जितेंद्र यादव, एरिया कमांडर चंचल सिंह व एक की पहचान नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब डेढ़ घंटे गोलीबारी हुई है.

लातेहार जिले में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई. इसमें गोलीबारी के बाद पुलिस को भारी पड़ता देख कुछ उग्रवादी भाग खड़े हुए हैं. पुलिस ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है. दो नक्सलियों की पहचान कर ली गयी है. बता दें कि अभी पुलिस, उग्रवादियों की धर पकड़ के लिए लगातार सर्च अभियान चला रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक को ये सूचना मिली थी कि कुछ उग्रवादी हेसलवार जंगल में जुटे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

Also Read: कोल कंपनियों के पास 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया पर क्या बोले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, लगाया ये आरोप

लातेहार एसपी को मिली सूचना के आधार पर जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जैसे ही लातेहार पुलिस जंगल में पहुंची, वैसे ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. इस मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हो गये. मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले.

Also Read: झारखंड में शराबी पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर कर ली खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट: चंद्रप्रकाश सिंह

Next Article

Exit mobile version