डांट के बाद छोटे ने किया आत्महत्या का प्रयास

थाना क्षेत्र अंतर्गत झीरमतकोमा गांव निवासी कुलदीप गंझू (20 वर्ष) पिता एतो गंझू मंगलवार की रात आत्महत्या करने का प्रयास किया.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 3:10 PM

बालूमाथ. थाना क्षेत्र अंतर्गत झीरमतकोमा गांव निवासी कुलदीप गंझू (20 वर्ष) पिता एतो गंझू मंगलवार की रात आत्महत्या करने का प्रयास किया. जानकारी होने पर बुधवार तड़के परिजन कुलदीप गंझू को लेकर बालूमाथ सीएचसी पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि कुलदीप को उसके बड़े भाई ने कुछ काम करने को कहा था, पर कुलदीप ने नहीं किया. इसके बाद मंगलवार को बड़े भाई ने कुलदीप को जमकर फटकार लगायी थी. इससे गुस्से में आकर मंगलवार रात कुलदीप ने घर में रखा खाद खाकर अपने कमरे में सो गया. घर के अन्य लोग घर की छत पर सोये थे. इसके कारण कुलदीप के खाद खाने की जानकारी उन्हें नहीं मिली. बुधवार की तड़के परिजन जब उठकर उसके कमरे में गये, तो देखा कि वह अचेत पड़ा हुआ था. इसके बाद आनन-फानन में उसे बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version