अनिता मिंज का चुनाव कार्यालय खुला

15 बीएआर 1 पी कार्यालय का उदघाटन करती अनिता मिंज.बरवाडीह. निर्दलीय प्रत्याशी अनिता मिंज ने मसजिद मुहल्ला में अपने चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर लोगों से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कोट छाप पर वोट देने की अपील की. इस अवसर पर अलीजान अंसारी, शशिभूषण तिवारी, संजय वर्मा, नूरजहां खातून, जरीफुल रहमान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 7:02 PM

15 बीएआर 1 पी कार्यालय का उदघाटन करती अनिता मिंज.बरवाडीह. निर्दलीय प्रत्याशी अनिता मिंज ने मसजिद मुहल्ला में अपने चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर लोगों से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कोट छाप पर वोट देने की अपील की. इस अवसर पर अलीजान अंसारी, शशिभूषण तिवारी, संजय वर्मा, नूरजहां खातून, जरीफुल रहमान, सुरजा देवी, राज वर्मा, हासिम अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे.मनिका. मनिका बाजार चौक स्थित ग्रामीण बैंक के समीप प्रयाग साव के मकान में निर्दलीय प्रत्याशी अनिता मिंज ने अपने चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर मो मुस्तकीम अंसारी, संदीप पासवान, जीमल अंसारी, बालेश्वर प्रसाद, आनंद शुक्ला, देवकुमार सिंह, विनय, खुर्शीद, संतोष व आलोक समेत कई लोग उपस्थित थे.