Jharkhand corona live : इटखोरी में पैसे निकालने के लिए सीएसपी और बैंको में उमड़ी भीड़

झारखंड में भी धीरे धीरे कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, कल ही राजधानी रांची में एक कोरोना की मरीज मिली, जो कि रांची के हिंदपीढ़ी से है. जिसके कारण झारखंड में मरीजों की संख्या 4 हो गयी है. आपको बता दें कि इससे पहले हिंदपीढ़ी इलाके से ही कोरोना की एक मरीज मिली थी, जो झारखंड का पहला मामला था. उस महिला का संबंध तब्‍लीगी जमात से था. वह युवती मलयेशिया से आयी थी. उसके बाद हजारीबाग का एक शख्‍स पॉजिटिव पाया गया था जो बंगाल में मजदूरी का काम करता था. इसके बाद झारखंड तीसरा केस बोकारो से आया है. यहां भी एक महिला बांग्‍लादेश से तब्‍लीगी जमात में शामिल होकर लौटी थी. जैसे-जैसे कोरोना का मामला झारखंड में बढ़ रहा है, पुलिस लॉकडाउन में सख्‍ती बरत रही है. वहीं सोमवार से 72 घंटों के लिए हिंदपीढ़ी को पूरी तरह सील कर दिया गया है. इस दौरान यहां से किसी को बाहर जाने और बाहर से किसी को अंदर आने की इजाजत नहीं है. इसका पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी.

By Sameer Oraon | April 7, 2020 6:43 PM

मुख्य बातें

झारखंड में भी धीरे धीरे कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, कल ही राजधानी रांची में एक कोरोना की मरीज मिली, जो कि रांची के हिंदपीढ़ी से है. जिसके कारण झारखंड में मरीजों की संख्या 4 हो गयी है. आपको बता दें कि इससे पहले हिंदपीढ़ी इलाके से ही कोरोना की एक मरीज मिली थी, जो झारखंड का पहला मामला था. उस महिला का संबंध तब्‍लीगी जमात से था. वह युवती मलयेशिया से आयी थी. उसके बाद हजारीबाग का एक शख्‍स पॉजिटिव पाया गया था जो बंगाल में मजदूरी का काम करता था. इसके बाद झारखंड तीसरा केस बोकारो से आया है. यहां भी एक महिला बांग्‍लादेश से तब्‍लीगी जमात में शामिल होकर लौटी थी. जैसे-जैसे कोरोना का मामला झारखंड में बढ़ रहा है, पुलिस लॉकडाउन में सख्‍ती बरत रही है. वहीं सोमवार से 72 घंटों के लिए हिंदपीढ़ी को पूरी तरह सील कर दिया गया है. इस दौरान यहां से किसी को बाहर जाने और बाहर से किसी को अंदर आने की इजाजत नहीं है. इसका पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी.

लाइव अपडेट

मुख्‍यमंत्री राहत कोष में टाटा कंपनी ने 10 करोड़ और बडानी ग्रुप ने 1 करोड़ दिये 

राज्य में कोविड-19 से उत्पन्न कठिन परिस्थिति में मुख्यमंत्री राहत कोष में टाटा कंपनी ने 10 करोड़ रुपये और अदानी ग्रुप ने एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी. बताया गया कि कंपनी का सीएसआर विंग राज्य हित में हर संभव सहायता कर रही है और आगे भी इसके लिए अपना नैतिक कर्तव्य का निर्वहन करते रहेगी.

इटखोरी में पैसे निकालने के लिए सीएसपी और बैंको में उमड़ी भीड़

इटखोरी : चतरा जिले के इटखोरी में जनधन योजना के खाताधारकों के खाते में राशि आने की सूचना मिलते ही बैंकों व सीएसपी केंद्रों में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बन गया. बाद में पुलिस ने बड़ी मुश्‍कील से भीड़ को संभाला. सुबह होते ही सीएसपी व बैंकों के बाहर ग्राहकों की भीड़ लग गयी, लोग अपने खाता में आयी राशि निकालने के लिए बेताब थे. महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया.

पश्चिम सिंहभूम में कोविड- 19 की जांच के लिए ‘फोन बूथ कोविड-19 का किया निर्माण 

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) में सदर अस्पताल ने कोविड-19 की जांच के लिए एक ‘फोन बूथ कोविड-19 नमूना संग्रह केंद्र' का निर्माण किया है. इस तरह के केन्द्र को बनाने की लागत सिर्फ 15 से 20 हजार रुपये आयेगी.

कोरोना से निपटने के लिए राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू चिकित्सा उपकरण के लिए राष्ट्रपति से करेंगी अनुरोध

झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से निपटने के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरण के लिए वह राष्ट्रपति से अनुरोध करेंगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में राज्यपाल मुर्मू ने यह आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राज्य की आवश्यकताओं से अवगत करने को कहा था.

मुख्यमंत्री दीदी किचन के तहत राज्य में  5 लाख से अधिक लोगों को कराया जा रहा है भोजन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कहा कि राज्य के सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री दीदी किचन एवं पुलिस थानों में चल रहे पांच हजार भोजन केंद्रों के माध्यम से राज्य में 5 लाख से अधिक लोगों को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है. सरकार की ओर से जारी बयान में यहां बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने पांच लाख लोगों को भोजन कराये जाने की बात कही है तथा साथ ही यह भी कहा है कि थानों में जहां एक बार भोजन की व्यवस्था की जा रही है वहीं दीदी किचन दिन में दो बार भोजन की व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह निश्चय है कि राज्य में रहने वाला कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोये.

झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आयी नेगेटिव

झारखंड सरकार के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि तब्लीगी जमात से कनेक्शन रखने वाले मंत्री के बेटे की भी कोरोना वायरस जांच की रिपोर्ट भी नेगेटिव है.

एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट ने जरूरत मंदो के बीच किया खाद्य सामग्री और मास्क का वितरण 

ओरमांझी प्रखंड के पिस्का मोड़ स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में मूलनिवासी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से विभिन्न गांव के जरूरतमंदों, बुजुर्ग, महिलाएं, वृद्ध एवं असहाय व्यक्तियों के बीच चूड़ा, गुड़ एवं मास्क वितरण किया गया. जिसमें से कई लोग लगभग 100 वर्षों से पार के थे. जिनको लिटिल फ्लावर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री प्रवेश भोगता ने चूड़ा, गुड़, मास्क विशेष समाजिक दूरी बनाते हुए वितरण किए. लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए साबुन से नियमित रूप से हाथ साफ करने एवं लोगों से सामाजिक दूरी बनाते हुए घर से बाहर न निकलने की सलाह दी. इस अवसर पर ट्रस्ट के अमरनाथ भोगता, रविंदर मुंडा, चतुर साहू, विपिन भोगता, श्रवण, अजय, रमेश कुमार महतो के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version