झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र अंतर्गत गझंडी निवासी रेलवे से सेवानिवृत टीटीइ रवींद्र सिंह ने शनिवार की शाम जवाहर घाट के समीप पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली. जानकारी अनुसार वे शुक्रवार को वह अपने घर से निकले थे. शाम तक वह घर नहीं पहुंचे, जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की. बाद में पता चला कि उन्होंने जवाहर घाट के समीप पुल से कूद अपनी इहलीला समाप्त कर ली. पुल के पास उनका चप्पल पड़ा था. कल देर शाम से ही उनके शव की खोजबीन की जा रही थी. शनिवार की सुबह मछुआरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. बाद में पुलिस ने उनके शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल कोडरमा में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है