मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के असनाबाद में संचालित साई इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल पर यूकेजी के सात वर्षीय छात्र की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है. मामले में छात्र के मामा जमडीहा निवासी भानू प्रताप सिंह ने नवलशाही थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार तीन माह से उनका भांजा साई इंटरनेशनल स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. चार जुलाई को वह भांजे से मिलने विद्यालय गये, तो उसके बांये हाथ पर चोट के निशान थे. जब भांजा के शरीर से कपड़ा उतार कर देखा, तो शरीर के कई हिस्से में चोट के निशान थे. उसके बाद वह उसे अपने साथ ले आये और उसका इलाज निजी क्लिनिक में कराया. आवेदन में बताया है की विद्यालय के प्रिंसिपल रितेश कुमार ने उनके भांजे के साथ बेरहमी से मारपीट की है. पुलिस से प्रिंसिपल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. मामा के अनुसार प्रिंसिपल ने बच्चे को इसलिए पीटा था, क्योंकि बच्चे से नोटबुक पानी में भीग गया था.
संबंधित खबर
और खबरें