मेदिनीनगर. पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हेकला गांव में रविवार को दो पक्षों में झड़प व मारपीट के मामले में पलामू पुलिस ने 70 नामजद व 250 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि रविवार को पाल्हे कला में मुहर्रम जुलूस के दौरान अफवाह फैलने के कारण दो पक्षों में झड़प व मारपीट की घटना हो गयी थी. इस घटना में दोनों पक्षों से दो- दो लोग जख्मी हुए थे. जिनका इलाज पुलिस प्रशासन के सहयोग से कराया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा त्वारित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर शांति बहाल कराया गया है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीना ने सात जुलाई की रात्रि करीब 12 बजे से 48 घंटे के लिए धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया है. दोनों पक्षों व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार लगभग 70 नामजद एवं 250 लोगों पर तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पाल्हेकला गांव में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह व एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद सहित जिले के वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी पाल्हे कला में कैंप कर रहे है. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर विभिन्न माध्यमों से अफवाह फैलाया जा रहा था कि घटना के दौरान गोली चलाने एवं लोगों की मृत्यु हुुई है, जो पूरी तरह निराधार है. पलामू पुलिस इन अफवाहों का खंडन करती है. इस तरह के अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आम नागरिकों से अपील किया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें एवं आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाये रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है