डायन-बिसाही कहकर मारपीट करने का आरोप

थाना क्षेत्र के सरवहना में रविवार को डायन-बिसाही कहकर एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है़

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 8:37 PM
डायन-बिसाही कहकर मारपीट करने का आरोप

सतगावां. थाना क्षेत्र के सरवहना में रविवार को डायन-बिसाही कहकर एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है़ इस संबंध में घायल 40 वर्षीय अनिता देवी ने बताया कि रविवार की सुबह हमारे गांव के ही अरुण प्रसाद भगत ने जान मारने की नियत से डायन-बिसाही कहकर मेरे साथ मारपीट कर घायल कर दिया़ साथ ही साथ जेवर भी छीन लिया़ वहीं घर के दरवाजों को कुल्हाड़ी से मार कर फाड़ दिया़ बीच-बचाव में आये हमारे पुत्र 19 वर्षीय आशीष कुमार के साथ भी मारपीट किया गया़ इधर इस मामले को लेकर उक्त महिला अनिता देवी ने सतगावां थाना में आवेदन देकर मारपीट करने वाले अरुण प्रसाद यादव आदि पर कार्रवाई की मांग की है़ घायल महिला इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां पहुंची, तो एक भी चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं मिला.जिससे घायल महिला का इलाज नहीं हो पाया़ बताया जाता है लगभग एक माह पूर्व से डॉक्टर पर हुए एफआइआर को लेकर डॉक्टरों द्वारा आपातकालीन सेवा बाधित रखने के कारण प्रतिदिन दर्जनों मरीज स्वास्थ्य केंद्र से बिना इलाज कराये हुए डॉक्टर के अभाव में मायूस होकर लौट जाते हैं. इस ओर न प्रखंड प्रशासन की ध्यान है और न ही जिला प्रशासन की जिससे आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाता है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version