धनबाद-कोडरमा होकर चलायी जा रही कई स्पेशल ट्रेनें, लंबी प्रतीक्षा सूची में राहत
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
प्रतिनिधि
झुमरीतिलैया. गर्मी की छुट्टियों में लंबी वेटिंग लिस्ट का सामना कर रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धनबाद-गोमो-कोडरमा-गया मार्ग पर चलने वाली वीवीआईपी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की शुरुआत कर दी है. इसके अलावा धनबाद से जम्मू, चंडीगढ़ और कोयंबटूर के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी प्रारंभ कर दिया गया है. रविवार को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में सेकेंड एसी का अतिरिक्त डिब्बा जोड़ा गया, जिससे यात्रियों को प्रतीक्षा सूची से बाहर आने का मौका मिला. सोमवार से भी यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी, यह कदम विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए राहत बन कर आया है, जो महीनों पहले टिकट बुक कराने के बाद भी वेटिंग में थे.
छह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में जुड़ रहे हैं अतिरिक्त सेकेंड एसी कोच
रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों में कोच जोड़े जा रहे हैं, वे भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की विभिन्न सेवाएं हैं, जो कोडरमा होकर गुजरती हैं. पूरे जून महीने के दौरान इन ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त सेकेंड एसी कोच लगाये जा रहे हैं.
इन तिथियों को जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच
22811 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस एक से 29 जून तक, 22812 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस दो से 30 जून तक, 22823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दो से 30 जून तक, 22824 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस तीन जून से एक जुलाई तक, 20817 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सात से 28 जून तक, 20818 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस आठ से 29 जून तक चलेगी.
धनबाद से गुजरने वाली ट्रेनों में भी मिलेगी अतिरिक्त सुविधा
तेजस राजधानी समेत कई महत्वपूर्ण राजधानी ट्रेनों में कोच जोड़े जाने से धनबाद, गोमो, कोडरमा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर चढ़ने-उतरने वाले यात्रियों को विशेष लाभ होगा. रेलवे की इस पहल से हावड़ा, नयी दिल्ली और भुवनेश्वर की यात्रा करने वालों को सीधा लाभ मिलेगा. रेलवे के इस फैसले से छात्रों, नौकरीपेशा और पर्यटकों के बीच खुशी की लहर है. लंबे इंतजार के बाद अब यात्रियों को गर्मी की छुट्टी में टिकट की टेंशन से राहत मिलने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है