एसबीआइ की शाखा नये भवन में शफ्टि

एसबीआइ की शाखा नये भवन में शिफ्ट 14 कोडपी 17…दीप प्रज्वलित करते अतिथिफोटो – 14 कोडपी 21लाभुक को चाबी देते विधायक मनोज यादव व अन्य चंदवारा. भारतीय स्टेट बैंक की चंदवारा शाखा बुधवार को नये भवन में शिफ्ट हो गयी. बंशी महतो के घर में शाखा शिफ्ट हुई. मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन एसबीआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:06 PM

एसबीआइ की शाखा नये भवन में शिफ्ट 14 कोडपी 17…दीप प्रज्वलित करते अतिथिफोटो – 14 कोडपी 21लाभुक को चाबी देते विधायक मनोज यादव व अन्य चंदवारा. भारतीय स्टेट बैंक की चंदवारा शाखा बुधवार को नये भवन में शिफ्ट हो गयी. बंशी महतो के घर में शाखा शिफ्ट हुई. मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन एसबीआइ के मुख्य महाप्रबंधक पटना मंडल अजीत सूद, महाप्रबंधक नेटवर्क टू केके दास व बरही विधायक मनोज यादव ने संयुक्त रूप से किया. शाखा प्रबंधक ज्ञानचंद प्रसाद ने बताया कि नये भवन में कामकाज करने में आसानी होगी. साथ ही ग्राहकों को आसानी से बैंक की सुविधाएं दी जायेगी. मौके पर महेंद्र साव को ऋण पर ट्रैक्टर दिया गया. इसकी चाबी अतिथियों ने सौंपी. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, अशोक सिंह, सुभाष पांडेय, नारायण पांडेय, पूर्वी पंचायत की मुखिया शबनम खातून, प्रमुख महेंद्र यादव, बंटी मोदी, मो नसीम, धनंजय सिंह, रामेश्वर यादव, रेणु वर्णवाल, प्रीतिमा लिंज, अनुपमा कश्यप, दुर्गा राम, जय प्रकाश सिंह आदि मौजूद थे.