पिपचो चौक पर प्याऊ की मांग

जयनगर. जयनगर पूर्वी की जिप सदस्य रेखा देवी व पिपचो की मुखिया उषा देवी ने जिला व प्रखंड प्रशासन से पिपचो सहित अन्य चौक-चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था कराने की मांग की. ज्ञात हो कि पिपचो चौक प्रखंड का सेंटर प्वाइंट माना जाता है, मगर यहां लगे चापानलों की हालत बदतर है. ऐसे में लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 7:04 PM

जयनगर. जयनगर पूर्वी की जिप सदस्य रेखा देवी व पिपचो की मुखिया उषा देवी ने जिला व प्रखंड प्रशासन से पिपचो सहित अन्य चौक-चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था कराने की मांग की. ज्ञात हो कि पिपचो चौक प्रखंड का सेंटर प्वाइंट माना जाता है, मगर यहां लगे चापानलों की हालत बदतर है. ऐसे में लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. प्याऊ की व्यवस्था होने से लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी.